Barcking News

6/recent/ticker-posts

रोजगार सहायता शिविर में बेरोजगारों को मिला अवसर

एक दिवसीय रोजगार सहायता शिविर आयोजित

900 से अधिक बेरोजगारों को मिला अवसर

हनुमानगढ़। बेरोजगार युवाओं को सरकारी के साथ-साथ निजी क्षेत्र में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए राज्य सरकार निरंतर प्रयासरत है। इसी कड़ी में जिला रोजगार कार्यालय, हनुमानगढ़ की ओर से गुरुवार को सामुदायिक भवन, सिविल लाइन (वार्ड 01), जिला परिषद के पीछे स्थित परिसर में एक दिवसीय रोजगार सहायता शिविर आयोजित किया गया। शिविर में 900 से अधिक आशार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

18 संस्थानों ने लगाया रोजगार शिविर में स्टॉल

जिला रोजगार अधिकारी श्री विनोद गोदारा ने बताया कि शिविर में निजी एवं सार्वजनिक क्षेत्र के 18 संस्थानों ने भागीदारी निभाई। इनमें जय श्री श्याम सिक्योरिटी सर्विस, पदमपुर; एनएसएसएस सिक्योरिटी सर्विस; लीड सिक्योरिटी सर्विस, श्रीगंगानगर; कृषि विपणन विभाग; कृषि उपज मंडी समिति, हनुमानगढ़; एससी-एसटी निगम; यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी; राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान; नगर परिषद; एलआईसी; एलाईन्स स्किल्स फाउंडेशन; सरस डेयरी; महिला अधिकारिता विभाग; एसबीआई आर. सेठी शाखा; राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम; जिला उद्योग केंद्र; राजीविका आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।

719 युवाओं का प्रारम्भिक चयन

श्री गोदारा ने बताया कि शिविर में निजी क्षेत्र की कंपनियों ने 176 आशार्थियों का प्रारम्भिक चयन किया, जबकि प्रशिक्षण संस्थानों द्वारा 286 युवाओं को चुना गया। इसके अतिरिक्त 257 बेरोजगारों को स्वरोजगार हेतु विभिन्न योजनाओं के लिए चयनित किया गया। इस प्रकार कुल 719 युवाओं को विभिन्न श्रेणियों में अवसर प्रदान किए गए।


अब होगा प्रशिक्षण, ऋण सुविधा और अंतिम चयन

शिविर में चयनित आशार्थियों को आगामी चरण में प्रशिक्षण, स्वरोजगार हेतु ऋण सुविधा, तथा निजी कंपनियों में अंतिम चयन की प्रक्रिया से गुजरना होगा। श्री गोदारा ने बताया कि विभाग का मुख्य उद्देश्य युवाओं और विभिन्न संस्थाओं को एक ही मंच पर लाकर सीधा संवाद स्थापित करना है, जिससे रोजगार उपलब्धता की प्रक्रिया अधिक प्रभावी हो सके। जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि इस वर्ष जिले में और भी रोजगार शिविरों का आयोजन किया जाएगा, ताकि अधिक से अधिक युवाओं को लाभ मिल सके।



Post a Comment

0 Comments