विशेष गहन पुनरीक्षण में प्रगति को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी ने ईआरओ के साथ की समीक्षा बैठक
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने वीसी के माध्यम से प्रगति बढ़ाने के दिए निर्देश
98% परिगणना प्रपत्र वितरित, बीएलओ ने 1.27 लाख प्रपत्र संग्रहित कर किए डिजिटलाइज्ड
जिले के मतदाताओं ने ऑनलाइन भरें 9486 परिगणना प्रपत्र
जिला निर्वाचन अधिकारी ने रावतसर में एसआईआर कार्य का किया निरीक्षण
हनुमानगढ़। मतदाता सूचियां की शुद्धता एवं अपडेशन के लिए विशेष गहन पुनरीक्षण—2026 अंतर्गत परिगणना प्रपत्र संग्रहण का कार्य जोरों पर है। इसी सिलसिले में शुक्रवार को मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने डीईओ तथा ईआरओ के साथ समीक्षा बैठक भी की। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलक्टर डॉ. खुशाल यादव ने कलेक्ट्रेट सभागार में जिले की विधानसभाओ के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों व सुपरवाइजर के साथ एसआईआर की समीक्षा की।
जिले में कुल 14 लाख 47 हजार 472 मतदाता पंजीकृत है। बीएलओ द्वारा घर—घर पहुंचकर जिले के 14 लाख 13 हजार 935 मतदाताओं (97.68%) को परिगणना प्रपत्र वितरित कर दिया गया है। इसके साथ ही पूर्ण भरा हुआ परिगणना प्रपत्र प्राप्त कर बीएलओ द्वारा 1,26,852 परिगणना प्रपत्रों को डिजिटलाइज्ड भी किया जा चुका है। जिले के 9,486 जागरूक मतदाताओं ने स्वयं ऑनलाइन माध्यम से अपना परिगणना प्रपत्र भरकर सबमिट किया है।
बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी ने समस्त राशन डीलर्स, पीडब्ल्यूडी को अपने ठेकेदार व उनके अधीन कार्यरत श्रमिकों के फॉर्म ऑनलाइन करवाने, डिस्कॉम को समस्त तकनीकी स्टाफ को फॉर्म ऑनलाइन भरने का प्रशिक्षण प्रदान करने, वार्ड पार्षदों व सफाई निरीक्षकों के माध्यम से अभियान की प्रगति बढ़ाने में सहयोग की बात कही। समस्त महाविद्यालयों में छात्र-छात्राओं को प्रपत्र को ऑनलाइन भरने का प्रशिक्षण दिलवाने के निर्देश दिए। राजकीय व निजी विद्यालयों में बच्चों के अभिभावकों के फॉर्म ऑनलाइन करवाने व प्रार्थना सभा में बच्चों को एसआईआर अभियान के संबंध में जानकारी प्रदान करने के निर्देश दिए।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने समस्त विभागों को कार्यालय में पोस्टर लगवाने के निर्देश दिए। जिन मतदाताओं के आधार कार्ड व मतदाता पहचान पत्र में भिन्नता है, वो अपना ऑफलाइन प्रपत्र भरकर बीएलओ को शीघ्र जमा करवाए। मतदाता ई—मित्रों के माध्यम से भी अपने फॉर्म ऑनलाइन करवा सकते है। समस्त अधिकारीयों को अपने अधीनस्थ समस्त कार्मिकों व उनके परिवार के सदस्यों के परिगणना प्रपत्र ऑनलाइन करने के निर्देश दिए।
बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री उम्मेदी लाल मीना, एसीईओ श्री देशराज बिश्नोई, सीएमएचओ डॉ. नवनीत शर्मा, आयुक्त नगरपरिषद श्री सुरेन्द्र यादव, डीएसओ श्री सुनील घोड़ेला, प्राचार्य डॉ. रामपाल, एसीपी श्री आशीष सिहाग व अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
डीईओ ने किया पीलीबंगा के बूथ संख्या 204 में एसआईआर का निरीक्षण
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलक्टर डॉ. खुशाल यादव ने विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान 2026 के अंतर्गत रावतसर की भाग संख्या 204 में बीएलओ द्वारा किए जा रहे परिगणना प्रपत्रों के वितरण एवं डिजिटाइजेशन कार्य का निरीक्षण किया। मौके पर बीएलओ श्री संजीव कुमार एवं वार्ड वासी मौजूद थे। जिला निर्वाचन अधिकारी ने मौके पर मौजूद वार्ड वासियों को कार्यक्रम की महत्ता समझाई तथा लोगों को ऑनलाइन प्रपत्र भरने की सुविधाओं का अधिक से अधिक उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बीएलओ को अपने मतदाताओं का व्हाट्सप्प ग्रुप बनाकर, उन्हें एसआईआर 2026 अभियान से संबंधित सूचनाएं देने तथा जागरूक करने के निर्देश दिए। उन्होंने परिगणना प्रपत्र वितरण, डिजिटाइजेशन की प्रगति बढ़ाने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उपखंड अधिकारी श्री संजय अग्रवाल, निर्वाचन शाखा प्रभारी श्री राकेश कुमार, श्री ओम प्रकाश बेनीवाल और श्री धर्मदेव गोदारा मौजूद रहे।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने की अपील
जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिले के सभी मतदाताओं से यथाशीघ्र पूर्णतया भरा हुआ परिगणना प्रपत्र बीएलओ को जमा करवाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि किसी मतदाता को परिगणना प्रपत्र भरने में सहयोग की आवश्यकता है, तो हेल्पडेस्क या बीएलओ के माध्यम से सहयोग लिया जा सकता है। इसके साथ ही प्रत्येक बीएलओ के साथ अतिरिक्त कार्मिकों को मतदाताओं के सहयोगार्थ लगाया गया है। उन्होंने सभी मतदाताओं को असुविधा से बचने के लिए यथाशीघ्र प्रपत्र जमा करवाने तथा जागरूक मतदाताओं से ऑनलाइन परिगणना प्रपत्र भरने की अपील की है।





0 Comments