Barcking News

6/recent/ticker-posts

आपातकालीन सेवाओं के स्टाफ को दिया प्रशिक्षण

समुदाय की सुरक्षा के लिए एम्बूलेंस स्टॉफ की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण 

108 एम्बूलेंस, 104 एम्बूलेंस, टोल नाका तथा प्राईवेट एम्बूलेंस में कार्यरत स्टॉफ को दिया प्रशिक्षण


हनुमानगढ़। जिलेभर के 108 एम्बूलेंस, 104 एम्बूलेंस, टोल नाका पर स्थित एम्बूलेंस तथा प्राईवेट एम्बूलेंस में कार्यरत स्टॉफ को वेबेक्स के माध्यम से सड़क दुर्घटनाओं में गंभीर घायलों को तुरन्त सही प्राथमिक उपचार देने का प्रशिक्षण दिया गया। जिला कलक्टर डॉ. खुशाल यादव एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नवनीत शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित इस प्रशिक्षण को राजकीय मेडिकल कॉलेज में कार्यरत असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. सुमन डूडी, असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. दिलीप कोचर, तृतीय वर्ष के छात्र भक्ति शर्मा तथा भारवी रंजन ने सहयोग प्रदान किया।

सीएमएचओ डॉ. नवनीत शर्मा ने बताया कि सड़क दुर्घटनाओं में गंभीर घायलों को तुरन्त सही प्राथमिक उपचार देने के उद्देश्य से मंगलवार को वेबेक्स के माध्यम से प्रशिक्षण सत्र का आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण में जिलेभर के 108 एम्बूलेंस, 104 एम्बूलेंस, टोल नाका पर स्थित एम्बूलेंस तथा प्राईवेट एम्बूलेंस में कार्यरत स्टॉफ उपस्थित रहे। डॉ. शर्मा ने बताया कि प्रशिक्षकों ने सड़क दुर्घटना में गंभीर घायलों को देने वाली प्राथमिक चिकित्सा, रक्तस्राव को रोकना, टूटी हुई हड्डी को बांधने की जानकारी, दुर्घटना में घायल की गर्दन को सहारा देने की जानकारी, आक्सीजन देने की विधि के बारे में जानकारी दी गई। इसके अलावा बेहोश मरीज को उपचार, मरीज को सीपीआर देने की विधि के साथ-साथ बर्न केस में भी रखी जाने वाली सावधानियां के बारे में भी चर्चा की गई। 

डॉ. नवनीत शर्मा ने बताया कि समुदाय की सुरक्षा के लिए एम्बूलेंस स्टॉफ की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। ऐसे में बेहतर प्रशिक्षण मिलने से एम्बूलेंस स्टॉफ द्वारा आपातकालीन स्थिति में बेहतर सेवाएं दी जा सकती है। दुर्घटना की स्थिति में घायलों को गोल्डर ऑवर में बेहतर चिकित्सा सुविधा मिलने से घायलों की जान बचाई जा सकती है। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी एम्बूलेंसकर्मियों के लिए प्रशिक्षण सत्र आयोजित किए जाते रहेंगे ताकि आमजन को आपातकालीन स्थिति में बेहतर से बेहतर चिकित्सकीय सुविधाएं मिलती रहे।




Post a Comment

0 Comments