Barcking News

6/recent/ticker-posts

माटी कला कामगारों को निःशुल्क मशीनों का वितरण

माटी कला कामगारों को निःशुल्क मिले विद्युत चालित चाक और मिट्टी गुंथने की मशीनें

93 कला कामगारों को 10 दिवसीय प्रशिक्षण उपरांत चाक और मशीनें वितरित



हनुमानगढ़। परंपरागत कला को आधुनिक तकनीक से जोड़ते हुए श्रीयादे माटी कला बोर्ड राजस्थान द्वारा जिले के माटी कला कामगारों को बड़ी सौगात दी गई है। बजट घोषणा 2025-26 के तहत हनुमानगढ़ जिले की पांचों विधानसभा क्षेत्रों से चयनित 93 कला कामगारों को 10 दिवसीय प्रशिक्षण उपरांत विद्युत चालित चाक एवं मिट्टी गूंथने की मशीनों का निःशुल्क वितरण किया गया।

हनुमानगढ़ के सेवा विकलांग आश्रम में आयोजित कार्यक्रम में माटी कला बोर्ड के सीईओ डॉ. राहुलराज ने बताया कि राजस्थान सरकार की इस योजना का उद्देश्य माटी कला कार्य को तकनीकी रूप से मजबूत बनाकर कामगारों के रोजगार को सुदृढ़ करना है। उन्होंने कहा कि मशीनों से लागत और मेहनत में कमी आएगी, उत्पाद में गुणवत्ता बढ़ेगी और कारीगरों की आय में उल्लेखनीय वृद्धि होगी।

डॉ. राहुलराज ने इसे माटी कला व्यवसाय को पुनर्जीवित करने और युवाओं को इस परंपरागत कला से जोड़ने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया। उन्होंने कहा कि आधुनिक तकनीक से सुसज्जित कारीगर अधिक उत्पादन कर सकेंगे तथा बाजार की मांग के अनुरूप प्रतिस्पर्धा में आगे बढ़ पाएंगे।

कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि श्री अमित सहू ने कहा कि राज्य सरकार की योजनाएं लाभार्थियों तक सीधे पहुँच रही हैं। उन्होंने कहा कि इस तरह की योजनाएं देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को साकार करेंगी और माटी कला कामगारों के परिवारों में समृद्धि का मार्ग प्रशस्त करेंगी।

जनप्रतिनिधि श्री पवन बागोरिया ने कहा कि विद्युत चालित चाक और मिट्टी गुंथने की मशीन से समय की बचत होगी, उत्पादन बढ़ेगा और कामगार नए अवसरों का लाभ उठा सकेंगे। इससे पारंपरिक कला को नया स्वरूप मिलेगा और रोजगार के बेहतर स्रोत बनेंगे।

कार्यक्रम में श्री बलवंतसिंह निडर, सेवा विकलांग आश्रम के संचालक श्री हेमंत गोयल, जिले के अनेक गणमान्य व्यक्ति तथा सैकड़ों माटी कला कामगार मौजूद रहे।

---

Post a Comment

0 Comments