‘‘राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के नये अभियान न्याय आपके द्वार पर विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन‘‘
हनुमानगढ़। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर द्वारा प्रेषित विशेष अभियान की पालना में तनवीर चौधरी, अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (जिला एवं सेशन न्यायाधीश) के निर्देशन में गजेन्द्र सिंह तेनगुरिया, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हनुमानगढ़ द्वारा ‘‘न्याय आपके द्वार- लोक उपयोगिता समस्याओं का सुलभ एवं त्वरित समाधान‘‘ अभियान पर विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन पंचायत समिति, पीलीबंगा हनुमानगढ़ में किया गया।
सचिव गजेन्द्र सिंह तेनगुरिया ने बताया कि स्थायी लोक अदालतों का गठन लोक उपयोगिता सेवाओं से संबंधित शिकायतों के निस्तारण हेतु किया गया है, जिससे आमजन को लोक उपयोगिता सेवाओं से संबंधित विवादों का सौहार्द्रपूर्ण वैकल्पिक समाधान शीघ्रता से प्रदान किया जा सके तथा लोक उपयोगिता सेवाओं से संबंधित विभागों एवं संस्थानों को न्यायिक प्रक्रियाओं के माध्यम से जवाबदेही प्रस्तुत की जा सकें। वर्तमान समय में शहरीकरण होने तथा सरकारी सेवाओं की बढ़ती जटिलताओं के कारण आमजन की शिकायतों एवं विवादों में वृद्धि हुई है। अतः ऐसे विवादों के शीघ्र एवं प्रभावी निराकरणके उद्देश्य से राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में एक राज्यव्यापी विशेष अभियान ‘‘न्याय आपके द्वार- लोक उपयोगिता समस्याओं का सुलभ एवं त्वरित समाधान‘‘ प्रारम्भ किया जा रहा है। उक्त अभियान 10 नवम्बर 2025 से 10 फरवरी 2026 तक चलाया जायेगा। इसके अतिरिक्त गजेन्द्र सिंह तेनगुरिया सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने उपस्थित जन को नालसा की जनकल्याणकारी योजना यथा नालसा जागृति, संवाद डॉन व पीड़ित प्रतिकर स्कीम 2011 आदि के बारे में बताया।
उक्त विधिक जागरूकता कार्यक्रम में अध्यापक पंकज खण्डेलवाल ने मंच का संचालन किया। कार्यक्रम में रेणुका शर्मा एसीजेएम पीलीबंगा, उमा मित्तल उपखंड अधिकारी, नवीन गर्ग तहसीलदार, विरेन्द्र बीडिओ, नरेन्द्र कस्ंवा अध्यक्ष बार संघ पीलीबंगा, रजनीश गोदारा एसीबीईओ आदि उपस्थित रहे।


0 Comments