अंबेडकर डीबीटी वाउचर योजना अंतर्गत ऑनलाईन आवेदन 31 दिसम्बर, 2025 तक
हनुमानगढ़। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित अम्बेडकर डीबीटी वाउचर योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन 31 दिसंबर, 2025 तक किए जा सकते हैं।
एसजेईडी डीडी श्री विक्रम सिंह ने बताया कि योजना अंतर्गत राज्य के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर जिला स्तरीय राजकीय महाविद्यालय (कॉलेज) में नियमित अध्ययनरत छात्र जो कि अध्ययन के लिए अपने घर से दूर दूसरे शहर में किराए के घर में रहते हैं, उनको राज्य सरकार की ओर से हर साल पुनर्भरण राशि के रूप में रुपए बीस हजार प्रदान किए जाएंगे। पात्र अभ्यर्थी को प्रत्येक शैक्षणिक वर्ष में 2000/- रुपए प्रतिमाह अधिकतम दस माह के लिए प्रदान किए जाएंगे और योजना का लाभ एक अभ्यर्थी अधिकतम पांच वर्षों के लिए ही प्राप्त कर सकता है।
उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी जिस जिले के राजकीय महाविद्यालय में अध्ययनरत है, वह उस जिले की नगरपालिका/नगर परिषद्/नगर निगम का निवासी न हो तथा अभ्यर्थी के माता - पिता के पास उस जिले की नगरपालिका/नगर परिषद्/नगर निगम में स्वयं का मकान न हो तो ही इस योजना के अभ्यर्थी को पात्र माना जाएगा। इच्छुक अभ्यर्थी ई-मित्र व एसएसओ आईडी से पोर्टल पर जन आधार के माध्यम से ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाईन आवेदन हेतु अभ्यर्थी को आधार, जन आधार, मूल निवास, जाति प्रमाण पत्र, जिला स्थित राजकीय महाविद्यालय में अध्ययनरत होने का प्रमाण पत्र, किराए के मकान का प्रमाण पत्र/किरायानामा/किराया रसीद, गत वर्ष उत्तीर्ण कक्षा की अंक तालिका एवं बैंक खाते का विवरण इत्यादि दस्तावेजों की आवश्यता होगी।
उन्होंने बताया कि योजनान्तर्गत इच्छुक छात्र 31 दिसंबर, 2025 तक ई-मित्र अथवा एसएसओ आईडी से sso.rajasthan.gov.in एवं http://SJMS.rajasthan.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन हेतु पात्रता, शर्तें व सामान्य दिशा - निर्देशों का विस्तृत विवरण विभागीय वेबसाईट पर उपलब्ध है।
.jpg)
0 Comments