संविधान दिवस पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले 7 बीएलओ सम्मानित, जिला निर्वाचन अधिकारी ने बढ़ाया मनोबल
हनुमानगढ़। संविधान दिवस पर लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए मतदाता सूचियों के अद्यतन एवं शुद्धता के लिए चलाए जा रहे हैं विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बीएलओ को सम्मानित किया गया। विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के तहत उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ को बुधवार को जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. खुशाल यादव ने कलेक्ट्रेट सभागार में सम्मानित किया। सम्मान समारोह के दौरान एसआईआर में शत प्रतिशत ईएफ डिजिटाइज करने वाले 7 बीएलओ और 1 सुपरवाइजर को प्रशस्ति—पत्र प्रदान किए गए।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी, राजस्थान द्वारा हस्ताक्षरित प्रशस्ति—पत्र से विधानसभा हनुमानगढ़ से —राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय 32 एसएसबल्यू भाग संख्या 215 के बीएलओ श्री मयंक शर्मा, राजकीय प्राथमिक विद्यालय 23 MMK मानुका भाग संख्या 11 के श्री खुशदीप सिंह बीएलओ को सम्मानित किया गया।
विधानसभा संगरिया के डबली कलां सुपरवाइज़र श्री भूप सिंह पुनिया, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय ढाणी इंद्रगढ़ भाग संख्या 28 बीएलओ श्री लखवीर सिंह, टिब्बी भाग संख्या 199 से श्री अनिल बैरवाल को भी जिला निर्वाचन अधिकारी के स्तर पर सम्मान मिला।
विधानसभा हनुमानगढ़ से— राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय 26 SSW के भाग संख्या 196 के बीएलओ श्री सरनदीप सिंह, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मानुका के भाग संख्या 12 के बीएलओ श्री बलजिंदर सिंह, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय डब्बरवाला खुंजा भाग संख्या 64 से श्री राजेश कुमार को जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. खुशाल यादव द्वारा सम्मानित किया गया।
डॉ. यादव ने इस अवसर पर कहा कि बीएलओ लोकतांत्रिक प्रक्रिया की रीढ़ होते हैं और मतदाता सूची का सही व पारदर्शी पुनरीक्षण उन्हीं के समर्पित कार्य के कारण संभव हो पाता है। उन्होंने सभी बीएलओ को SIR 2026 अभियान को सफल बनाने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर पीलीबंगा विधायक श्री विनोद गोठवाल, एडीएम श्री उम्मेदी लाल मीना, एसएसपी श्री अरविंद बिश्नोई, एसडीएम श्री मांगीलाल सुथार भी मौजूद रहे।



0 Comments