Barcking News

6/recent/ticker-posts

बीस सूत्री कार्यक्रम

बीस सूत्री कार्यक्रम में हनुमानगढ़ अव्वल

राज्य स्तरीय रैंकिंग में हासिल किया प्रथम स्थान



हनुमानगढ़। आयोजना विभाग (ग्रुप-4) राजस्थान द्वारा वित्तीय वर्ष 2025-26 की दूसरी तिमाही तक जारी रैंकिंग में हनुमानगढ़ ने पूरे प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया है। बीस सूत्री कार्यक्रम के अंतर्गत जिले ने अधिकतम 27 अंक अर्जित करते हुए सभी बिंदुओं पर सौ प्रतिशत उपलब्धि दर्ज की। इस सूची में हनुमानगढ़ और पाली संयुक्त रूप से शीर्ष स्थान पर रहे, जबकि श्रीगंगानगर और जैसलमेर 32वें स्थान पर रहे।

जिला कलेक्टर डॉ. खुशाल यादव ने बताया कि सूत्र संख्या 01F के अंतर्गत स्वयं सहायता समूहों के गठन में जिले ने मासिक लक्ष्य 175 के मुकाबले 227 समूह बनाकर उल्लेखनीय उपलब्धि दर्ज की। रिवॉल्विंग फंड वितरण में 116 के लक्ष्य के विरुद्ध 132 समूहों को लाभान्वित किया गया। इसी प्रकार सामुदायिक निवेश फंड में 532 के मासिक लक्ष्य के विरुद्ध 854 की उपलब्धि हासिल कर जिले ने श्रेष्ठ प्रदर्शन किया।

प्रधानमंत्री आवास योजना और आईसीडीएस में शत-प्रतिशत कार्य

प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के सूत्र 06A में जिले ने मासिक लक्ष्य 819 के मुकाबले अब तक 1976 आवास पूर्ण कर उत्कृष्ट कार्य किया है। आईसीडीएस विभाग की उपलब्धियों में भी हनुमानगढ़ ने शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त किए। जिले के सभी 7 आईसीडीएस ब्लॉक निर्धारित लक्ष्यों के अनुरूप कार्यरत हैं, जबकि 1273 आंगनबाड़ी केंद्रों में से सभी केंद्र पूर्ण रूप से संचालित हो रहे हैं।

वृक्षारोपण व पम्पसेट ऊर्जाकरण में भी बेहतरीन प्रदर्शन

वृक्षारोपण के सूत्र 15A के अंतर्गत जिले में 1475 हेक्टेयर भूमि पर पौधारोपण किया गया। निर्धारित लक्ष्य 5 लाख पौधों के मुकाबले 6.66 लाख पौधों का रोपण कर जिले ने पर्यावरण संरक्षण में महत्वपूर्ण योगदान दिया। जोधपुर विद्युत वितरण निगम के अनुसार पम्पसेट ऊर्जाकरण योजना (सूत्र 18D) में भी हनुमानगढ़ ने बढ़त बनाए रखी। मासिक लक्ष्य 1056 के विरुद्ध अब तक 1420 पम्पसेट ऊर्जीकृत किए जा चुके हैं।

समन्वित प्रयासों का परिणाम बनी उपलब्धि

मुख्य आयोजना अधिकारी श्री विनोद गोदारा ने बताया कि जिले की यह उपलब्धि विभिन्न विभागों के प्रभावी समन्वय, योजनाओं के समयबद्ध क्रियान्वयन और प्रशासनिक दक्षता का परिणाम है। अधिकारी स्तर से लेकर जमीनी कार्यबल तक सभी की संयुक्त मेहनत के चलते हनुमानगढ़ ने एक बार फिर विकास की दिशा में नया कीर्तिमान स्थापित किया है।

Post a Comment

0 Comments