Barcking News

6/recent/ticker-posts

एसआईआर कार्य प्रगति पर

जिले में एसआईआर कार्य प्रगति पर, जिले के 6.30 लाख मतदाताओं के परिगणना प्रपत्र डिजिटाइज

जिला निर्वाचन अधिकारी की अपील— सभी मतदाता बीएलओ को शीघ्र जमा करवाए परिगणना प्रपत्र


हनुमानगढ़। जिले में मतदाता सूचियों की शुद्धता और अद्यतन के लिए विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम—2026 चलाया जा रहा है। निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाताओं को ईएफ ऑनलाइन भरने की सुविधा भी दी गई है। मतदाता अपने गणना प्रपत्र https://voters.eci.gov.in वेबसाइट पर भर सकते हैं। ऑनलाइन जमा करवाए गए गणना प्रपत्रों की सूचना बीएलओ तक पहुंच जाती है। ऐसे मतदाता जो अपना प्रपत्र ऑनलाइन भर देते हैं, उन्हें बीएलओ द्वारा दिए जाने वाले गणना प्रपत्रों को भरने की आवश्यकता नहीं है।

परिगणना प्रपत्र ऑनलाइन भरने का विकल्प को जिले के जागरूक और सक्रिय मतदाताओं द्वारा हाथों हाथ लिया गया है। उनके द्वारा अपना परिगणना प्रपत्र ऑनलाइन भरने से इस प्रक्रिया को उल्लेखनीय तेजी मिली है। जागरूक मतदाताओं के सहयोग से ही हनुमानगढ़ प्रदेश में ऑनलाइन प्रपत्र भरने के मामले में शीर्ष स्थान पर है।

जिले में पंजीकृत 14 लाख 47 हजार 472 मतदाताओं, जिनमें 40 वर्ष से अधिक आयु के 6,99,464 मतदाता एवं 40 वर्ष एवं इससे कम आयु के 7,48,008 मतदाता पंजीकृत हैं, की विगत विशेष गहन पुनरीक्षण की मतदाता सूची से मैपिंग कर इनमें से लगभग 6.30 लाख (43%) मतदाताओं के परिगणना प्रपत्र के डिजिटाइजेशन का कार्य पूरा हो गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर ने शीघ्र ही शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने का भरोसा जताया है।

डिजिटाइजेशन के कार्य में संगरिया विधानसभा क्षेत्र अग्रणी रहा है। विधानसभा में प्रति बीएलओ औसत 500 प्रपत्रों का डिजिटाइजेशन किया गया है। संगरिया लगभग 1.20 लाख (47%) परिगणना प्रपत्रों का डिजिटाइजेशन कर बुधवार को पांचों विधानसभाओं में शीर्ष पर रहा। इसी क्रम में बुधवार को नोहर विधानसभा के भाग संख्या 255 के बीएलओ श्री राजेंद्र कुमार (अध्यापक) ने न्यूनतम समय में शत प्रतिशत मतदाताओं के ईफ डिजिटाइजेशन का लक्ष्य हासिल कर लिया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बीएलओ की प्रशंसा करते हुए शुभकामनाएं दी। 

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में एसआईआर के तहत 4 दिसम्बर, 2025 तक बीएलओ घर-घर जाकर ईएफ संग्रहण कार्य करेंगे। ड्राफ्ट मतदाता सूची का प्रकाशन 9 दिसंबर, 2025 को होगा। मतदाता 9 दिसंबर, 2025 से लेकर 8 जनवरी, 2026 तक मतदाता सूची से संबंधित दावा आपत्ति दर्ज करवा सकता है। नोटिस चरण (सुनवाई एवं सत्यापन) की अवधि 9 दिसंबर, 2025 से लेकर 31 जनवरी, 2026 तक रहेगी। 7 फरवरी, 2026 को अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन होगा।

_____

Post a Comment

0 Comments