पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 21वीं किश्त
जिले के 2 लाख 14 हजार किसानों के खातों में 42.80 करोड़ की राशि हस्तांतरित
पीएम-किसान उत्सव दिवस पर जिला स्तरीय कार्यक्रम
हनुमानगढ़। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को ‘पीएम-किसान उत्सव दिवस‘ के अवसर पर पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 21वीं किश्त किसानों के बैंक खातों में हस्तांतरित की। इस अवसर पर आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा राज्य कृषि प्रबंधन संस्थान, दुर्गापुरा से शामिल हुए। पीएम-किसान उत्सव दिवस पर जिला स्तरीय कार्यक्रम कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित किया गया, जहां मुख्य कार्यक्रम और राज्य स्तरीय कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया गया। जिले के 2 लाख 14 हजार किसानों के बैंक खातों में 42 करोड़ 80 लाख रुपए डीबीटी के माध्यम से हस्तांतरित किए गए।
उल्लेखनीय है कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत पात्र किसानों को प्रतिवर्ष 6 हजार रुपए की राशि तीन समान किश्तों में प्रदान की जाती है। राजस्थान में किसानों को अतिरिक्त राहत प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना लागू है, जिसके अंतर्गत पीएम किसान सम्मान निधि योजना के सभी पात्र किसानों को प्रतिवर्ष 3 हजार रुपए की अतिरिक्त राशि दी जा रही है।
जिला स्तरीय कार्यक्रम में जिला कलक्टर डॉ. खुशाल यादव, बीजेपी जिला अध्यक्ष श्री प्रमोद डेलू, जन प्रतिनिधि श्री अमित चौधरी, जिला परिषद सीईओ श्री ओपी बिश्नोई, हनुमानगढ़ केंद्रीय सहकारी बैंक एमडी श्री नरेश शुक्ला, सहकारी समितियों के उप रजिस्ट्रार श्री अमिलाल सहारण, श्री राजेंद्र लदोईया, श्री शैलेन्द्र गुप्ता, कृषि विपणन उप निदेशक श्री देवी लाल कालवा, उद्यान उप निदेशक डॉ. रमेश चंद्र बराला, कृषि (आत्मा) डॉ. सुभाष चंद्र डूडी, पशुपालन से डॉ. राकेश गांधी सहित सहकारी समितियों के सदस्य उपस्थित रहे।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की शुरूआत से लेकर अब तक 20 किश्त जारी की जा चुकी हैं। जिससे राज्य के कृषकों को 25 हजार 142 करोड़ रुपए की राशि हस्तांतरित हुई है। साथ ही, मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत अब तक 4 किश्तों के माध्यम से 2 हजार 73 करोड़ रुपए की राशि भी राज्य के किसानों के खातों में हस्तांतरित की जा चुकी है। कार्यक्रम के तहत पीएम किसान सम्मान निधि के माध्यम से राज्य के 66 लाख 62 हजार किसानों को 1 हजार 332 करोड़ रुपए की राशि हस्तांतरित की गई।


0 Comments