Barcking News

6/recent/ticker-posts

स्पोर्ट्स कार्निवल 2025

जिला कलेक्टर ने किया एनपीएस का स्पोर्ट्स कार्निवल 2025 का उद्घाटन, खेलों से सर्वांगीण विकास पर जोर

हनुमानगढ़। स्पोर्ट्स कार्निवल 2025 का सोमवार को उद्घाटन हुआ। कार्यक्रम की औपचारिक घोषणा मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर एवं स्कूल पैटर्न इन चीफ डॉ. खुशाल यादव तथा विशेष अतिथि डॉ. नवनीत शर्मा, मुख्य जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नवनीत शर्मा द्वारा एनपीएस स्कूल में की गई। उद्घाटन अवसर पर जिला कलेक्टर डॉ. खुशाल यादव, सीएमएचओ डॉ. नवनीत शर्मा, स्कूल प्रबंधन के सचिव श्री अजय कुमार गर्ग, कोषाध्यक्ष श्री राधेश्याम लखोटिया, प्राचार्य श्री हरप्रीत सिंह एवं एकेडमिक मेंटर श्री जसविंद्र कौर सोढी ने संयुक्त रूप से स्कूल ध्वज फहराकर स्पोर्ट्स कार्निवल 2025 का शुभारंभ किया। नर्सरी की छात्राओं के साथ रंग-बिरंगे गुब्बारे उड़ाकर उत्सव का वातावरण बनाया गया। जिला कलेक्टर ने विद्यालय के चारों हाउसों की परेड का निरीक्षण किया और विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया। अपने संबोधन में जिला कलेक्टर डॉ. खुशाल यादव ने खेलकूद के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि शिक्षा के साथ-साथ खेल बच्चों के मानसिक, शारीरिक और सामाजिक विकास में अहम भूमिका निभाते हैं। उन्होंने अभिभावकों को भी स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के सुझाव दिए तथा बच्चों को मोबाइल फोन के अनावश्यक उपयोग से दूरी बनाए रखने की सलाह दी। वर्तमान समय में घने कोहरे की स्थिति को ध्यान में रखते हुए उन्होंने विद्यार्थियों को यातायात नियमों का पालन करने पर जोर दिया। डॉ. यादव ने सीपीआर एवं प्राथमिक उपचार की आवश्यकता को रेखांकित करते हुए कहा कि समय पर दी गई सहायता कई बार जीवन रक्षक सिद्ध हो सकती है। उन्होंने प्राथमिक उपचार एवं आपातकालीन सहायता से संबंधित 10,000 रुपये की प्रोत्साहन योजना की जानकारी भी साझा की और इस विषय पर प्रशिक्षण शिविर आयोजित करने के लिए सीएमएचओ को कहा।इस अवसर पर उपस्थित सीएमएचओ डॉ. नवनीत शर्मा ने विद्यार्थियों को सीपीआर प्रशिक्षण के साथ-साथ स्वास्थ्य संबंधी महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान कीं और स्वस्थ रहने के लिए नियमित व्यायाम व संतुलित आहार अपनाने की बात कही। स्पोर्ट्स कार्निवल में 24 दिसंबर तक विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी, जिनमें विद्यार्थियों की सक्रिय भागीदारी देखने को मिलेगी।

Post a Comment

0 Comments