सड़क दुर्घटनाओं पर लगाम के लिए जिला प्रशासन सख्त, भले मददगार योजना के व्यापक प्रचार—प्रसार के निर्देश
हनुमानगढ़। जिला कलेक्टर डॉ. खुशाल यादव की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर ने जिले में सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम और आमजन में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए कई अहम निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा केवल विभागीय दायित्व नहीं, बल्कि सामूहिक जिम्मेदारी है, जिसमें प्रशासन, पुलिस और आमजन की सहभागिता आवश्यक है।
कलेक्टर ने भले मददगार योजना के व्यापक प्रचार-प्रसार पर विशेष जोर देते हुए निर्देश दिए कि टोल नाकों, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, रोडवेज बसों, स्कूल–कॉलेजों एवं अस्पतालों में इसके स्थायी पोस्टर लगाए जाए। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को योजना के अंतर्गत प्रोत्साहन राशि एवं प्रमाण पत्र शीघ्र जारी करने के निर्देश दिए गए, ताकि आमजन को दुर्घटना पीड़ितों की मदद के लिए प्रेरित किया जा सके।
कोहरे के कारण बढ़ने वाली दुर्घटनाओं को देखते हुए जिला कलेक्टर ने डीटीओ को एडवाइजरी जारी करने के निर्देश दिए। साथ ही एनसीसी, स्काउट, पुलिस एवं जनसहयोग से वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाने की कार्यवाही सुनिश्चित करने के लिए कहा। विद्यालयों और महाविद्यालयों में क्विज प्रतियोगिताएं, सेमिनार एवं नुक्कड़ नाटक आयोजित कर विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के निर्देश भी दिए गए।
बैठक में शिक्षा विभाग के साथ समन्वय कर स्मार्ट क्लासेज में सड़क सुरक्षा से संबंधित वीडियो दिखाने, विद्यालयों में भले मददगार योजना का प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए। वहीं, सभी सड़क एजेंसियों, पीडब्ल्यूडी एवं नगरपरिषद् को सड़क सीमा में लगे निजी विज्ञापन बोर्ड हटाने के निर्देश दिए।
दुर्घटना संभावित स्थलों की पहचान कर वहां चेतावनी बोर्ड लगाने, निराश्रित गौवंश के कारण हो रही दुर्घटनाओं को देखते हुए उन्हें गौशालाओं में भिजवाने की कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। नगरपरिषद् को सड़क सुरक्षा विषयक वॉल पेंटिंग करवाने तथा कलेक्ट्रेट के सामने सड़क पर अवैध पार्किंग के विरुद्ध कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए।
जिला कलेक्टर ने जिलेभर में विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों में स्कूल वाहनों की सघन जांच, ओवरलोड मिट्टी व चारा वाहनों के चालान तथा ढाबों पर हो रही अवैध पार्किंग के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। सड़क मरम्मत कार्य समयबद्ध पूरा करके, पीडब्ल्यूडी के वरिष्ठ अधिकारियों से जांच करवाने को कहा गया। वहीं एनएचएआई अधिकारियों को बीकानेर–हनुमानगढ़ भारतमाला परियोजना से संबंधित कार्यों की तीन दिवस में रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
बैठक में एसई पीडब्ल्यूडी श्री शिशपाल चौधरी, ईई श्री अनिल कुमार, ईई श्री विनोद कुमार, डीटीओ श्री नरेश पूनियां, सीओ एससी/एसटी सैल श्री करण सिंह, सीडीईओ श्री पन्नालाल कड़ेला, सीएमएचओ डॉ. नवनीत शर्मा सहित विभिन्न सड़क एजेंसियों एवं विभागों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।



0 Comments