Barcking News

6/recent/ticker-posts

40 कृषकों का प्रशिक्षण दल रवाना

नॉलेज एन्हांसमेंट प्रोग्राम के तहत 40 कृषकों का प्रशिक्षण दल पंतनगर रवाना

हनुमानगढ़। मुख्यमंत्री की बजट के तहत किसानों की क्षमता वृद्धि तथा कृषि व संबद्ध क्षेत्रों में आधुनिक तकनीकों के उपयोग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शुरू किए गए नॉलेज एन्हांसमेंट प्रोग्राम के अंतर्गत जिले के कृषकों का प्रशिक्षण भ्रमण प्रारंभ हुआ। इसी क्रम में जिला हनुमानगढ़ से 40 कृषकों का प्रशिक्षण दल गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, पंतनगर (उत्तराखंड) के लिए रवाना हुआ।

जिला कलेक्टर डॉ. खुशाल यादव ने जिला मुख्यालय से प्रशिक्षण दल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। प्रशिक्षण अवधि 21 दिसम्बर से 27 दिसम्बर, 2025 तक रहेगी। रवानगी से पूर्व जिला सभागार में जिला कलेक्टर ने कृषकों से संवाद करते हुए कहा कि यह प्रशिक्षण किसानों को आधुनिक कृषि तकनीकों से जोड़ने का महत्वपूर्ण अवसर है। उन्होंने कृषकों से आग्रह किया कि वे प्रशिक्षण के दौरान कृषि एवं उद्यानिकी क्षेत्र में अपनाई जा रही उन्नत तकनीकों की गहन जानकारी प्राप्त करें तथा वहां के कृषि वैज्ञानिकों से संवाद कर हनुमानगढ़ की जलवायु के अनुकूल नवाचारों को समझें।

जिला कलेक्टर ने कहा कि राज्य सरकार की मंशा है कि प्रशिक्षण में सीखी गई तकनीकों को कृषक अपने खेतों में अपनाएं और गांव व क्षेत्र के अन्य किसानों को भी इसकी जानकारी देकर लाभान्वित करें। उन्होंने प्रशिक्षण दल को शुभकामनाएं देते हुए सफल प्रशिक्षण की अपेक्षा जताई। संवाद कार्यक्रम में उप निदेशक कृषि एवं पदेन परियोजना निदेशक आत्मा श्री सुभाष चंद्र डूडी ने बताया कि जिले में कृषकों द्वारा आलू, कीनू तथा विभिन्न सब्जी फसलों के रूप में कई नवाचार अपनाए जा रहे हैं। इन नवाचारों को जिले की उपलब्धि के रूप में 23 दिसम्बर, 2025 को मेड़ता (नागौर) में आयोजित किसान सम्मेलन में विशेष रूप से प्रदर्शित किया जाएगा। उन्होंने कृषकों से आग्रह किया कि प्रशिक्षण के दौरान कृषि उत्पादों के प्रसंस्करण एवं नवीन तकनीकों की जानकारी भी अवश्य प्राप्त करें।

उन्होंने यह भी बताया कि भारत सरकार द्वारा इस वर्ष प्राकृतिक खेती एवं तिलहन फसलों को मिशन मोड में लिया गया है। इन विषयों पर भी शीघ्र ही जिला कलेक्टर के निर्देशन में विशेष प्रशिक्षण एवं भ्रमण कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। प्रशिक्षण दल के प्रभारी के रूप में आत्मा उप परियोजना निदेशक श्री करणजीत सिंह तथा सह-प्रभारी के रूप में कृषि पर्यवेक्षक श्री संदीप रणवा को नियुक्त किया गया है। रवानगी एवं संवाद कार्यक्रम में संयुक्त निदेशक कृषि विस्तार श्री प्रमोद कुमार, उप निदेशक उद्यान डॉ. रमेश बराला, सहायक निदेशक कृषि विस्तार श्री बलकरण सिंह, कृषि अधिकारी श्री कुलवंत सिंह, कृषि अनुसंधान अधिकारी (रसायन) श्री अभिषेक गोदारा सहित कृषि विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments