Barcking News

6/recent/ticker-posts

पंच गौरव: एक जिला, एक पर्यटन स्थल

गोगामेड़ी में नववर्ष मेला 2026 की भव्य तैयारियां, श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विशेष इंतजाम

30–31 दिसम्बर को होंगे धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रम

हनुमानगढ़। राजकीय आत्मनिर्भर मंदिर श्री गोगाजी गोगामेड़ी में नववर्ष मेला–2026 का आयोजन 29 दिसम्बर, 2025 से 2 जनवरी, 2026 तक श्रद्धा और उल्लास के साथ किया जा रहा है। मेले में देश-प्रदेश से आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए देवस्थान विभाग द्वारा व्यापक व्यवस्थाएं की जा रही हैं। इस बार लगभग 1000 यात्रियों के निःशुल्क ठहराव के लिए महाकुंभ की तर्ज पर टेंट लगाकर रैन बसेरे एवं जनाश्रय बनाए जा रहे हैं, जहां पलंग, गद्दे, कंबल, गर्म पानी से स्नान, बिजली सहित सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी।

श्रद्धालुओं को सुगम एवं सुरक्षित दर्शन कराने के उद्देश्य से अस्थायी पुल, बैरिकेटिंग तथा सुव्यवस्थित प्रवेश-निकास व्यवस्था की जा रही है, ताकि बिना अव्यवस्था के दर्शन हो सकें। मंदिर परिसर को प्राकृतिक फूलों एवं आकर्षक सजावटी सामग्री से सजाया जा रहा है। मंदिर पर भव्य रोशनी की गई है, जो रात्रि में विशेष आकर्षण का केंद्र रहेगी। मेला क्षेत्र में इस वर्ष अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं, जिससे सुरक्षा व्यवस्था और सुदृढ़ हो सके।

श्रद्धालुओं के वाहनों के लिए अलग-अलग पार्किंग स्थल विकसित किए जा रहे हैं, जहां पर्याप्त रोशनी और सीसीटीवी व्यवस्था भी रहेगी। मेला क्षेत्र में संपूर्ण प्रकाश व्यवस्था सहित सभी मूलभूत सुविधाएं देवस्थान विभाग द्वारा सुनिश्चित की जा रही हैं, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

मेले के दौरान 30 दिसम्बर, 2025 को सायं 4 बजे पर्यटन विभाग के माध्यम से श्री गोगाजी की भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी, जो गोरख टीला से गोगाजी मंदिर तक पहुंचेगी। शोभायात्रा में प्रदेश के विभिन्न अंचलों से आए लोक कलाकारों के साथ-साथ सूफी बैंड भी शामिल होंगे, जो धार्मिक एवं सांस्कृतिक वातावरण को और अधिक भव्य बनाएंगे।

इसके अतिरिक्त 30 व 31 दिसम्बर 2025 को सायं 7 बजे दो दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इन कार्यक्रमों में राजस्थान के विभिन्न अंचलों से आए कलाकार लोक नृत्य, लोक गायन एवं पारंपरिक प्रस्तुतियों के माध्यम से लोक संस्कृति की समृद्ध झलक प्रस्तुत करेंगे।

उल्लेखनीय है कि नववर्ष मेला गोगामेड़ी–2026 का आयोजन पर्यटन विभाग, जिला प्रशासन एवं देवस्थान विभाग के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है। जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा, यातायात, चिकित्सा एवं अन्य व्यवस्थाओं के लिए भी समुचित प्रबंध किए गए हैं, ताकि श्रद्धालु नववर्ष मेले में आस्था, संस्कृति और उत्सव का आनंद सहजता से ले सकें।

पंचगौरव - एक जिला, एक पर्यटन स्थल 

गोगामेड़ी मेला कार्यक्रम

दिनांक : 30 - 31 दिसंबर, 2025

30 दिसंबर 2025

भव्य शोभा यात्रा

गोरख टीला से गोगा जी मन्दिर

सायं 4:00 बजे से

30 दिसंबर 2025

सांस्कृतिक संध्या

मेला मजिस्ट्रेट के सामने, गोगामेड़ी

सायं 7:00 बजे से

31 दिसंबर 2025

सांस्कृतिक संध्या

मेला मजिस्ट्रेट के सामने, गोगामेड़ी

सायं 7:00 बजे से

Post a Comment

0 Comments