Barcking News

6/recent/ticker-posts

पुलिस थाने में सीएलजी सदस्यों की बैठक

जिला कलेक्टर-एसपी ने की सीएलजी सदस्यों से बैठक 

नशाखोरी रोकने और शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील

टिब्बी। पुलिस थाना में जिला कलेक्टर डॉ. खुशाल यादव और जिला पुलिस अधीक्षक हरीशंकर ने सीएलजी सदस्यों के साथ शुक्रवार देर शाम बैठक की। बैठक में नशाखोरी रोकने, कानून व्यवस्था बनाए रखने और शांतिपूर्ण माहौल सुनिश्चित करने की बात कही। जिला कलेक्टर ने नशाखोरी को एक गंभीर सामाजिक बुराई बताया। उन्होंने कहा कि इसका असर केवल नशा करने वाले व्यक्ति पर ही नहीं, बल्कि उसके परिवार और पूरे समुदाय पर पड़ता है। उन्होंने सीएलजी सदस्यों से अपील की कि वे अपने आसपास नशे से जुड़ी किसी भी गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें। उन्होंने बताया कि वर्तमान में प्रचलित नशे के प्रकार बेहद खतरनाक हैं, जिनका सेवन करने वाला व्यक्ति चाहकर भी उन्हें छोड़ नहीं पाता। उन्होंने स्कूल और कॉलेज के युवाओं को नशे के प्रति जागरूक करने का आग्रह किया। इसके साथ ही उन्होंने साइबर धोखाधड़ी से सतर्क रहने और इसका शिकार होने पर पुलिस को सूचित करने की सलाह दी। कोहरे के दौरान वाहन चलाते समय अतिरिक्त सावधानी बरतने के लिए आमजन को जागरूक करने की भी अपील की।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक हरीशंकर ने नशाखोरी की रोकथाम के लिए पुलिस और प्रशासन द्वारा किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी। उन्होंने सीएलजी सदस्यों से नशे के खिलाफ अभियान में सहयोग करने का आग्रह किया। एसपी ने यातायात नियमों का पालन करने और क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने की भी अपील की। सीएलजी सदस्यों ने बैठक में क्षेत्र में फैल रहे ऑनलाइन सट्टे के कारोबार को रोकने की मांग की। पुलिस अधीक्षक ने सदस्यों को इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया। बैठक में तहसीलदार हरीश कुमार टाक, थानाधिकारी हंसराज लूणा, भामाशाह राधाकृष्ण पूनियां, लखविन्द्र सिंह उर्फ लक्खा, कुलवंत सुथार, सुरजीत खीचड़, गौरीशंकर कल्याणी, विजय भादू, जगदीश कस्वां और खुर्शीद आलम सहित कई सदस्य मौजूद थे।


Post a Comment

0 Comments