Barcking News

6/recent/ticker-posts

इंस्पायर अवार्ड प्रदर्शनी

दिव्या और आशीष के मॉडल्स राष्ट्रीय स्तर पर चयनित, दिल्ली में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करेंगे

अमरपुराथेड़ी और अरड़की के हैं दोनों विद्यार्थी, नागौर में लगी थी मॉडल प्रदर्शनी

हनुमानगढ़। नागौर में आयोजित इंस्पायर अवॉर्ड राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में हनुमानगढ़ के 2 बाल वैज्ञानिकों का चयन राष्ट्रीय स्तर के लिए हुआ है। इनमें गांव अमरपुरा थेड़ी राउमावि से दिव्या और नोहर स्थित अरडकी राउमावि से आशीष कुमार चयनित हुए हैं। दोनों ही विद्यार्थी राजकीय विद्यालयों के हैं। बता दें कि अब इन विद्यार्थियों के मॉडल्स दिल्ली में होने वाली राष्ट्रीय प्रदर्शनी में प्रदर्शित किए जाएंगे। 

जिला स्तरीय प्रतियोगिता में सफल होने वाले 9 बाल वैज्ञानिकों ने नागौर में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लिया। लगभग 280 प्रतिभागियों में से 24 विद्यार्थी सफल रहे। जिनमें से हनुमानगढ़ के दो विद्यार्थी नेशनल लेवल इंस्पायर मानक प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई हुए हैं। अब ये दोनों नेशनल लेवल पर राजस्थान का प्रतिनिधित्व करेंगे। बता दें कि नेशनल में जाने वाले बच्चों के मॉडल्स को सरकार कॉपीराइट करेगी।

दिव्या ने मोटर के जरिए ट्रैक्टर-ट्रॉली को उठाने व आशीष ने सोफा सेट मूवर बनाया

एडीईओ अजय भार्गव ने बताया कि राज्य स्तर पर चयनित 9 बच्चों में से दिव्या ने ट्रैक्टर ट्राली और आशीष ने सोफे सेट मूवर का मॉडल बनाया था। दिव्या ट्रेक्टर की ट्रॉली को बिना हाइड्रोलिक्स के एक मोटर के जरिए उठाने का मॉडल बनाया था। इसी तरह आशीष ने सोफा सेट मूवर का मॉडल बनाया था। इस मॉडल के अनुसार कम से कम ताकत लगकर सोफे सेट को एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाया जा सकेगा, ये मॉडल एकल लोगों को ध्यान में रखकर बनाया गया था, बता दें कि इंस्पायर अवार्ड में जिला स्तर पर चयनित सभी विद्यार्थियों को विभाग की ओर से मॉडल तैयार करने के लिए 10 हजार रुपए की राशि भी उपलब्ध करवाई गई थी।

जिले से 2 विद्यार्थी जापान भी जा चुके

बता दें कि हाल ही में राउमावि दुलमाना की छात्रा पल्लवी गोदारा राष्ट्रीय इंस्पायर अवार्ड प्रदर्शनी में चयनित होकर सात दिवसीय जापान यात्रा के लिए गई थी। केंद्रीय विज्ञान व प्रौद्योगिकी मंत्रालय व जापान के सकूरा विज्ञान हाई स्कूल कार्यक्रम 2025 के तहत यह आयोजन किया था। वर्ष 2023 में टाउन निवासी आफरीन को जापान घूमने का मौका मिला। आफरीन टाउन स्थित नेहरु मॉडल सेकेंडरी स्कूल की छात्रा रह चुकी हैं। इन दोनों बच्चों के मॉडल राष्ट्रपति भवन में भी प्रदर्शित किए गए थे। इन्होंने 7 दिन तक जापान में रहकर वहां की वैज्ञानिक प्रौद्योगिकी और विज्ञान से जुड़ी चीजें सीखीं।

Post a Comment

0 Comments