Barcking News

6/recent/ticker-posts

रन फॉर विकसित राजस्थान' का आयोजन

जिला स्तरीय मैराथन "रन फिर विकसित राजस्थान"

जिला कलेक्टर ने कहा प्रत्येक व्यक्ति अन्य दस नागरिकों को योजनाओं से करें जागरूक

हनुमानगढ़। वर्तमान राज्य सरकार के 2 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में रविवार को जिला मुख्यालय पर जिला स्तरीय मैराथन 'रन फॉर विकसित राजस्थान' का आयोजन किया जाना है। मैराथन को जिला कलक्टर डॉ. खुशाल यादव ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर जिला कलेक्टर ने मौजूद बच्चों को महत्त्वपूर्ण विभिन्न योजनाओं के बारे में बताते हुए कहा कि  प्रत्येक जागरूक बच्चा अन्य दस नागरिकों को योजनाओं से जोड़े। जिससे वह आगे चलकर अनेकों व्यक्तियों को महत्वपूर्ण योजनाओं से जोड़ सके। 

मैराथन का प्रारम्भ राजीव गांधी स्टेडियम से होकर परशुराम चौक, जिला कलैक्ट्रेट, सिविल लाईन्स चौक से राजीव गांधी स्टेडियम में समापन किया गया। कार्यक्रम में हनुमानगढ़ विधायक श्री गणेशराज बंसल, जनप्रतिनिधि श्री अमित चौधरी, आयुक्त नगरपरिषद श्री सुरेन्द्र यादव, सीडीईओ श्री पन्नालाल कड़ेला, जिला खेल अधिकारी श्री शमशेर सिंह व अन्य जिलास्तरीय अधिकारी व कार्मिक उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments