मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना के तहत आयोजित होंगे शिविर
हनुमानगढ़। राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के पशुपालकों के हितों को ध्यान में रखते हुये उनके अमूल्य पशुधन का बीमा कर पशुपालकों को पशुधन हानि होने पर सुरक्षा प्रदान किये जाने के लिए “मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना 2025-26” का शुभारम्भ कर दिया गया है। मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना के तहत लाभ लेने के लिए प्रदेश के सभी जनाधार कार्ड धारक पशुपालक/गोपाल क्रेडिट कार्ड धारक पशुपालक और लखपति दीदी पशुपालकों को चयन में प्राथमिकता दी जाएगी। पशुपालकों को बीमा विभाग के एप/सॉफ्टवेयर पर आवेदन करना होगा।
योजनान्तर्गत पशुपालको का चयन ‘‘पहले आओ पहले पाओ‘‘ के आधार पर होगा। बीमा के लिए पशुओं की टैगिंग अनिवार्य है। चयनित पशुपालक के अधिकतम 2 दुधारू पशु (गाय, भैंस अथवा दोनो)/10 /10 भेड़/10 उष्ट्र वंश पशु का निःशुल्क बीमा किया जाएगा। योजना का क्रियान्वयन ट्रस्ट मोड पर राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग द्वारा किया जाएगा जबकि नोडल पशुपालन विभाग है।
संयुक्त निदेशक डॉ. आनन्द स्वरूप ने बताया कि 2 दिसम्बर 2025 को पंचायत समिति भादरा के भनाई, नोहर के दलपतपुरा, ढ़िलकी जाटान, मेघाना, टिडियासर हनुमानगढ़ के धोलीपाल टिब्बी के चन्दूरवाली तथा संगरिया के किशनपुरा उतराधा में शिविर आयोजित किये जायेगें।
___
.jpg)
0 Comments