Barcking News

6/recent/ticker-posts

अंतर जिला युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम

माय भारत केंद्र द्वारा अंतर जिला युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम का शुभारंभ

हनुमानगढ़। माय भारत केंद्र, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा मंगलवार को अंतर जिला युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक श्री गणेश राज बांसल थे। अध्यक्षता आयुर्वेद विभाग के उपनिदेशक डॉ. तीर्थराज शर्मा ने की, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला साइकलिंग संघ के अध्यक्ष श्री मदनलाल सुथार एवं प्रधानाचार्य श्री दुर्गादत सैनी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में उदयपुर जिले के 37 युवाओं ने हिस्सा लिया, जो उदयपुर जिले का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। उद्घाटन सत्र में आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ. धर्मेंद्र नीमीवाल ने युवाओं को प्रेरक विचारों से संबोधित किया।

मुख्य अतिथि विधायक ने युवाओं को संबोधित करते हुए उनकी ऊर्जा को सकारात्मक दिशा में लगाने का आह्वान किया। उन्होंने युवाओं से नशे जैसी सामाजिक बुराइयों से दूर रहने की अपील की और समाज में सक्रिय भूमिका निभाने का संदेश दिया।

जिला युवा अधिकारी श्रीमती रीना केसरिया ने बताया कि यह पांच दिवसीय कार्यक्रम युवाओं के व्यक्तित्व विकास और सांस्कृतिक समझ को बढ़ाने का एक मंच प्रदान करता है। इस कार्यक्रम के तहत प्रतिभागियों को ऐतिहासिक स्थलों जैसे कालीबंगा, भद्रकाली, मसीता वाली हेड, सुखासिंह मेहताब सिंह गुरुद्वारा आदि का भ्रमण करवाया जाएगा। साथ ही, योग और अन्य विषयों पर विशेष व्याख्यान आयोजित किए जाएंगे।

जिला युवा कार्यक्रम सलाहकार समिति के सदस्य श्री दलीप वर्मा ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम युवाओं को विभिन्न जिलों की भाषा, रहन-सहन, खान-पान और संस्कृति को समझने का अनूठा अवसर प्रदान करते हैं। उन्होंने इसे युवाओं के व्यक्तित्व निर्माण के लिए महत्वपूर्ण कदम बताया।

कार्यक्रम में उप प्रधानाचार्य श्री मुकेश जाखड़, सलाहकार समिति के सदस्य श्री भारतेंदु सैनी, राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक के श्री विजय मोयल, श्री रामकुमार स्वामी, जिला साइक्लिंग संघ के संयुक्त सचिव श्री योगेंद्र सिंह, श्री आनंद शीला, श्री भूराराम चौहान सहित अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम में मंच संचालन श्री दलीप वर्मा ने किया।

___

Post a Comment

0 Comments