एड्स से बचाव के लिए संकोच छोड़कर समय पर जांच व उपचार कराना बेहद जरूरी : सीएमएचओ डॉ. नवनीत शर्मा
आमजन को एड्स एवं एचआईवी संक्रमण के बारे में दी जानकारी
जिला कारागृह एवं सबजेल नोहर-भादरा में लगाया स्वास्थ्य शिविर
हनुमानगढ़। प्रतिवर्ष 1 दिसंबर को एचआईवी संक्रमण के प्रसार के खिलाफ जन जागरूकता पैदा करने के लिए विश्व एड्स दिवस मनाया जाता है। विभाग द्वारा समस्त चिकित्सा संस्थानों में आमजन को एड्स एवं एचआईवी संक्रमण के बारे में जानकारी दी गई। इसके अलावा जिला कारागृह सहित सब जेल नोहर एवं सब जेल भादरा में भी चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया।
सीएमएचओ डॉ. नवनीत शर्मा ने बताया कि विश्व एड्स दिवस पर सोमवार को जिले के चिकित्सा संस्थानों में आमजन को एड्स एवं एचआईवी संक्रमण के बारे में जानकारी दी गई। इसके अलावा हनुमानगढ़ जंक्शन स्थित जिला कारागृह सहित सबजेल नोहर एवं भादरा में भी चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया। डॉ. शर्मा ने बताया कि एड्स की बीमारी से बचाव हेतु संकोच छोड़कर समय पर जांच व उपचार के माध्यम से वायरस लोड को कम किया जा सकता है। एक बार ईलाज शुरू हो जाने के बाद, डरने जैसी कोई बात नहीं होती है। ऐसे मरीजों की केयर करने की आवश्यकता होती है और नियमित दवाओं के सेवन के पश्चात मरीज सामान्य जैसा हो जाता है। आम जन तक यह संदेश पहुंचाकर अधिकाधिक जागरूकता फैलाकर ही इस बीमारी से बचा जा सकता है। डॉ. शर्मा ने बताया कि आने वाली पीढ़ी को एड्स से बचाने के लिए लापरवाही को पूरी तरह से नकार दें और संकोच छोड़कर जांच कराने हेतु जनसमुदाय में अधिक से अधिक जागरूकता फैलायें।
डिप्टी सीएमएचओ डॉ. अखिलेश शर्मा ने एमजीएम जिला अस्पताल में आयोजित कार्यशाला में उपस्थित नर्सिंगकर्मियों एवं आमजन को जानकारी दी कि एचआईवी संक्रमित व्यक्ति को जीवन में समय-समय पर जांच व नियमित दवा का सेवन आवश्यक है। साथ ही खान-पान व व्यायाम करना भी स्वास्थ्य के लिए लाभदायक है। उन्होंने एचआईवी, एचबीवी, एचसीवी से संबंधित एचआरजी जैसे एफएसडब्ल्यू, एमएसएम एवं टीजी और आईडीयू इत्यादि में स्वास्थ्य की देखभाल, बचाव के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि एचआईवी संक्रमण सें बचाव हेतु जीवन साथी के प्रति संयम व सुरक्षित यौन व्यवहार हो, मान्यता प्राप्त ब्लड बैंक से ही रक्त लेंवे, हमेशा नई सुई व सिरिंज का उपयोग करे। उन्होंने बताया कि एड्स जैसी महामारी को जड़ से खत्म करने के लिए जनसमुदाय की भागीदारी अत्यन्त महत्वपूर्ण है। उनके साथ जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. मुकेश शेखावत, डॉ. गौरीशंकर अग्रवाल सहित अन्य चिकित्सक उपस्थित रहे।
चिकित्सा मंत्री ने परामर्शदाता रतन चंदोरा को किया सम्मानित
रावतसर। राजस्थान स्टेट एड्स कंट्रोल सोसायटी द्वारा विश्व एड्स दिवस पर जयपुर में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री गजेन्द्रसिंह खींवसर द्वारा सीएचसी रावतसर में कार्यरत परामर्शदाता रतन चंदोरा को सम्मानित किया। श्री चंदोरा को एड्स नियत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत अपनी सक्रिय भागीदारी निभाकर राष्ट्र एवं समाजहित में कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया।






0 Comments