जिला कलेक्टर ने किया पशु चिकित्सालय का औचक निरीक्षण
हनुमानगढ़। जिला कलेक्टर डॉ. खुशाल यादव ने हनुमानगढ़ जंक्शन के सिविल लाइन स्थित बीवीएचओ कार्यालय में संचालित प्रथम श्रेणी पशु चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने चिकित्सालय की कार्यप्रणाली, रिकॉर्ड संधारण, औषधि उपलब्धता एवं स्वच्छता व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
निरीक्षण के समय प्राथमिक रोग निदान इकाई में कार्यरत एलएसआई श्रीमती राजबाला एवं बीवीएचओ कार्यालय की कंप्यूटर ऑपरेटर उपस्थित मिलीं। उन्होंने कलेक्टर को बताया कि प्रभारी चिकित्सक आपातकालीन उपचार के लिए फील्ड में गए हुए हैं। इसी दौरान प्रभारी डॉ. कृष्ण कुमार निमेश भी चिकित्सालय पहुंच गए और जिला कलेक्टर को फील्ड में किए गए चिकित्सकीय उपचार एवं उसके परिणामों की जानकारी दी।
जिला कलेक्टर द्वारा उस दिन के ओपीडी रजिस्टर का अवलोकन किया गया, जो पूर्ण रूप से संधारित पाया गया। औषधियों की उपलब्धता के संबंध में पूछे जाने पर प्रभारी द्वारा भंडार का अवलोकन करवाया गया। बताया गया कि 108 से अधिक प्रकार की औषधियों की आपूर्ति की व्यवस्था है, जबकि वर्तमान में 42 प्रकार की औषधियां जिला स्तर से प्राप्त हो रही हैं। पशुधन निःशुल्क आरोग्य योजना के अंतर्गत आवश्यक औषधियों की मांग 24 नवंबर, 2025 को जिला स्तर पर भेजी जा चुकी है।
निरीक्षण के दौरान एक भेड़पालक श्री राकेश कुमार अपनी भेड़ के उपचार के लिए चिकित्सालय पहुंचा हुआ था। जिला कलेक्टर ने मौके पर ही पशु के समुचित उपचार के निर्देश दिए। साथ ही जिला मोबाइल यूनिट की खराब स्थिति को लेकर प्रभारी से जानकारी ली गई। प्रभारी ने बताया कि खराब एवं अक्रियाशील वाहन के लिए बजट स्वीकृति हेतु निदेशालय को पूर्व में पत्र भेजा जा चुका है। जिला कलेक्टर ने चिकित्सालय परिसर में साफ-सफाई व्यवस्था एवं पौधारोपण पर संतोष व्यक्त किया और इसे बनाए रखने के निर्देश दिए।
___



0 Comments