Barcking News

6/recent/ticker-posts

अल्पसंख्यक समुदाय के विद्यार्थियों के लिए राहत

अम्बेडकर डीबीटी वाउचर योजना 2025 में आवेदन की अंतिम तिथि 31 दिसम्बर

हनुमानगढ़। उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे अल्पसंख्यक समुदाय के विद्यार्थियों के लिए राहत भरी खबर है। अम्बेडकर डीबीटी वाउचर योजना–2025 के अंतर्गत आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 दिसम्बर, 2025 निर्धारित की गई है। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी श्री अक्षित बिश्नोई ने पात्र विद्यार्थियों से समय रहते आवेदन करने की अपील की है।

उन्होंने बताया कि यह योजना अल्पसंख्यक समुदाय (मुस्लिम, सिख, जैन, ईसाई, बौद्ध एवं पारसी) के उन विद्यार्थियों के लिए है, जो जिला मुख्यालय स्थित राजकीय महाविद्यालयों में स्नातक अथवा स्नातकोत्तर (कला, विज्ञान, वाणिज्य) में अध्ययनरत हैं। योजना का लाभ केवल छात्रों (बालक) को दिया जाएगा, जो अपने निवास स्थान से दूर रहकर जिला मुख्यालय में पेइंग गेस्ट अथवा किराए के कमरे में रहकर पढ़ाई कर रहे हों।

योजना के अंतर्गत पात्र विद्यार्थियों को आवास भत्ते के रूप में 2,000 रुपए प्रतिमाह, अधिकतम 10 माह तक डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (डीबीटी) के माध्यम से उनके बैंक खातों में प्रदान किए जाएंगे। इससे छात्रों को आवासीय खर्च में राहत मिलेगी और वे पढ़ाई पर अधिक ध्यान दे सकेंगे।

इच्छुक विद्यार्थी sso.rajasthan.gov.in अथवा sjms.rajasthan.gov.in पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। योजना से संबंधित विस्तृत जानकारी सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की वेबसाइट से भी प्राप्त की जा सकती है।

जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने पात्र विद्यार्थियों से अपील की है कि वे अंतिम तिथि 31 दिसम्बर 2025 से पूर्व आवेदन कर योजना का लाभ उठाएं और किसी भी प्रकार की असुविधा से बचें।

Post a Comment

0 Comments