Barcking News

6/recent/ticker-posts

एएनएम प्रशिक्षण की प्रथम काउंसलिंग

एएनएम प्रशिक्षण की प्रथम काउंसलिंग 11 दिसम्बर को

हनुमानगढ़। सत्र 2025-26 के लिए एएनएम प्रशिक्षण में 45 सीटों पर प्रवेश हेतु प्रथम काउंसलिंग 11 दिसम्बर को स्वास्थ्य भवन में आयोजित की जाएगी। 

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नवनीत शर्मा ने बताया कि काउंसलिंग 11 दिसम्बर को प्रात: 9 से सायं 4 बजे तक स्वास्थ्य भवन, सीएमएचओ कार्यालय में आयोजित की जाएगी। अभ्यर्थी अपने समस्त मूल प्रमाण पत्र लेकर काउंसलिंग के लिए उपस्थित हों। इस काउंसलिंग में सामान्य वर्ग के 89.20 प्रतिशत , ओबीसी के 87.80, अनुसूचित जाति वर्ग के 87.00 तथा जनजाति वर्ग में 83.60 प्रतिशत तक अंक वाले भाग ले सकेंगे। साथ ही आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) के लिए 82.40, अति पिछड़ा वर्ग के लिए 86.00 प्रतिशत, आंगनबाड़ी श्रेणी में 50.80, आशा वर्ग के लिए 42.15 एवं दिव्यांगजनों के लिए 57.69 प्रतिशत अंक वाले भाग ले सकेंगे। सभी श्रेणी में कट ऑफ का निर्णय जन्मतिथि के आधार पर हुआ है। अत: विस्तृत बुलावा सूची सीएमएचओ कार्यालय में सूचना पट्ट पर देखी जा सकती है। अन्य किसी जानकारी के लिए स्वास्थ्य भवन में कार्यालय समय में सम्पर्क करें। अभ्यर्थी 10वीं एवं 12वीं कक्षा की अंक तालिकाएं, मूल निवास, जाति प्रमाण पत्र, दिव्यांग प्रमाण पत्र, आशा/आंगनबाड़ी का अनुभव एवं प्रशिक्षण प्रमाण पत्र आदि की मूल प्रतियों सहित उपस्थित हों। पांच गुना चयनित अभ्यर्थियों को टेलीफोन एवं टेकस्ट मैसेज के जरिए सूचित किया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments