जल संसाधन मंत्री श्री सुरेश सिंह रावत का हनुमानगढ़ दौरा
श्याम सिंह वाला माईनर कार्यों से 10 हजार किसानों को सिंचाई के लिए मिलेगा पर्याप्त जल
हनुमानगढ़ के बाद पहुंचे श्रीगंगानगरमुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा की 5 दिसम्बर को होने वाले कार्यक्रम सभा स्थल का किया निरीक्षण
व्यवस्थाओं का जायजा लिया, प्रशासनिक अधिकारियों को दिए निर्देश
हनुमानगढ। जल संसाधन मंत्री श्री सुरेश सिंहद रावत गुरुवार को हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर दौरे पर रहे। उन्होंने हनुमानगढ़ जिले के नहरी क्षेत्र में पहुंचकर भाखड़ा नहर परियोजना के अंतर्गत श्याम सिंह वाला माईनर के पुनरोद्धार कार्यों का निरीक्षण किया। श्री रावत ने परियोजना को लेकर निर्माण सामग्री और तकनीकी प्रक्रियाओं की बारीकी से जांच की। माईनर के बीच उतरकर लाइनिंग सामग्री का अवलोकन किया। |
जल संसाधन मंत्री ने अभियंताओं को स्पष्ट निर्देश दिए कि गुणवत्ता में किसी भी स्तर पर समझौता नहीं किया जाएगा। कार्यों में लापरवाही बरतने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने स्थानीय किसानों से संवाद कर सुझाव लिए। किसानों ने नहरी तंत्र के सुदृढ़ीकरण के लिए मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा और मंत्री श्री रावत का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि नहरों के पुनरोद्धार से उनकी कृषि व्यवस्था में संबल मिलेगा।
अभियंताओं ने मंत्री श्री रावत को बताया कि पफेडरियोजना के तहत कुल 29.50 किलोमीटर लंबाई में पुनरोद्धार कार्य होना है, जिसमें से अब तक 9.500 किलोमीटर में कार्य पूर्ण होने को है। शेरेका हेड से रावतसर हाइवे तक का हिस्सा पूरा होने को हैं। यह माईनर इंदिरा गांधी नहर की आरडी 644 से निकलकर दक्षिण घग्गर के टेल से कालीबंगा तक जाती है। पुनरोद्धार पूरा होने पर क्षेत्र के 10 हजार से अधिक किसानों को सिंचाई के लिए जल उपलब्ध होगा। इससे फसल उत्पादन और कृषिगत गतिविधियों में सुधार संभव होगा। किसानों की आय में भी वृद्धि होगी।
निरीक्षण के दौरान हनुमानगढ़ विधायक श्री गणेश राज बंसल, जनप्रतिनिधि श्री सुमित रणवां, श्री अमित सहू, जल संसाधन विभाग के उत्तर संभाग के मुख्य अभियंता श्री प्रदीप रुस्तगी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
कार्यालय में ली समीक्षा बैठक
जल संसाधन मंत्री श्री सुरेश सिंह रावत ने हनुमानगढ़ के जल संसाधन कार्यालय पहुंचे। यहां विकास कार्यों को लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षा की। इस अवसर पर विधायक श्री गणेश राज बंसल उपस्थित थे। इससे पूर्व हनुमानगढ़ सर्किट हाउस में स्थानीय कार्यकर्ताओं के साथ संवाद किया।
सभा स्थल का जायजा
श्रीगंगानगर पहुंचकर जल संसाधन मंत्री ने गाजर मंडी स्थित सभा स्थल का जायजा लिया। इस दौरान जल संसाधन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री अभय कुमार, मुख्य अभियंता व अतिरिक्त सचिव पश्चिम श्री अमरजीत सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।



0 Comments