पोहड़का में जलग्रहण महोत्सव का जिला स्तरीय आयोजन
20.75 करोड़ की परियोजना कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास
हनुमानगढ़। प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना 2.0 अंतर्गत जलग्रहण परियोजना के तहत आयोजित वाटरशेड महोत्सव-2025 का जिला स्तरीय मुख्य कार्यक्रम गुरुवार को ग्राम पंचायत पोहड़का में संपन्न हुआ। जलग्रहण विकास एवं भू-संरक्षण विभाग द्वारा 16 नवंबर, 2025 से चल रहे महोत्सव के तहत गुरुवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पोहड़का में मुख्य समारोह आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में पीएमकेएसवाई 2.0 की प्रवेश बिंदु गतिविधियों के अंतर्गत निर्मित प्रार्थना स्थल मय शेड का लोकार्पण किया गया। साथ ही शमशान भूमि 4 पीआरकेएम में पक्का जोहड़ निर्माण का शिलान्यास तथा योजना में प्रस्तावित लगभग 400 कार्यों का भूमि पूजन किया गया। नव-निर्मित प्रार्थना स्थल के शेड में आयोजित समारोह का नेतृत्व पंचायत समिति रावतसर की प्रधान श्रीमती सरस्वती देवी ने किया।
अधीक्षण अभियंता श्री महेन्द्र कुमार ने परियोजना की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि 20.75 करोड़ की स्वीकृत योजना के तहत पोहड़का के 10 और रामपुरा मटोरिया के 5 गांवों में 242 फार्म पॉन्ड/खेत तलाई, 156 खेत टांके/जलकुंड, 17 सार्वजनिक जल संरचनाओं तथा 13 प्रवेश बिंदु गतिविधियों के कार्य पूर्ण हो गए या जारी हैं।
उन्होंने बताया कि परियोजना के तहत कृषक फसल प्रदर्शन, पशु शेड, बकरी पालन यूनिट जैसी लगभग 691 उत्पादन गतिविधियां भी संचालित की जाएगी, जिससे कृषि उत्पादन में वृद्धि, वर्षा जल संरक्षण और जल उपयोग दक्षता में सुधार होगा। पूर्व सरपंच श्री धर्मपाल ने किसानों से अपील की कि वे योजना का अधिकतम लाभ लें, ताकि क्षेत्र का सतत विकास सुनिश्चित हो सके।
पूर्व विधायक श्री अभिषेक मटोरिया ने अधिकारियों को परियोजना की समयबद्ध मॉनिटरिंग करने और पात्र लाभार्थियों तक योजनाओं के लाभ पहुंचाने के निर्देश दिए। कार्यक्रम के अंत में पोहड़का एवं रामपुरा मटोरिया के किसानों ने अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। जलग्रहण महोत्सव के तहत आयोजित लेखन और रंगोली प्रतियोगिता के प्रतिभागी विद्यार्थियों को भी समारोह में सम्मानित किया गया।
समारोह में नोहर पूर्व विधायक श्री अभिषेक मटोरिया, सरपंच रामपुरा मटोरिया श्रीमती आशु मटोरिया, सरपंच पोहड़का श्रीमती रोशन देवी, उपसरपंच श्रीमती सरोज लावा, जिला परिषद सदस्य श्री चेतराम मटोरिया तथा अनेक सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
___




0 Comments