जल संसाधन मंत्री श्री सुरेश सिंह रावत का हनुमानगढ़ दौरा, भाखड़ा नहर परियोजना के पुनरोद्धार कार्य का किया निरीक्षण, दिए निर्देश
- भाखड़ा नहर परियोजना की श्याम सिंह वाला माईनर का पुनरोद्धार कार्य का किया निरीक्षण
- माईनर के बीच जाकर निर्माण सामग्री का अवलोकन कर अभियंताओं को दिया गुणवत्ता के साथ कार्य करने के निर्देश
- मुख्य अभियंता को किसी भी निर्माण कार्यों में लापरवाही नहीं बरतने के लिए निर्देश
- कहा- गुणवत्ता से समझौता नहीं करें, वरना होगी सख्त कार्रवाई
- श्याम सिंह वाला माईनर के कार्य की लागत 20.83 करोड़ रुपए
- 29.50 किलोमीटर लंबाई में कार्य होगा
- अभी तक 9.500 किलोमीटर में हुआ कार्य
- शेरेका हेड से रावतसर हाइवे तक कार्य पूरा
- इंदिरा गांधी नहर की RD. 644 से निकलने वाली दक्षिण घग्गर के टेल से निकलकर कालीबंगा तक होगा कार्य
- इस पुनरोद्धार कार्य से 10 हजार से अधिक किसान को मिलेगा सिंचाई के लिए पानी
- इस अवसर पर हनुमानगढ़ विधायक श्री गणेश राज बंसल, जनप्रतिनिधि श्री सुमित रणवां, श्री अमित सहू, मुख्य अभियंता उत्तर संभाग श्री प्रदीप रस्तोगी सहित अन्य अधिकारी और जनप्रतिनिधि रहे मौजूद
- नहरी क्षेत्र के किसानों ने मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा और मंत्री श्री रावत का जताया आभार

0 Comments