Barcking News

6/recent/ticker-posts

जल संसाधन मंत्री ने नहर पुनरोद्धार कार्य का किया निरीक्षण

जल संसाधन मंत्री श्री सुरेश सिंह रावत का हनुमानगढ़ दौरा, भाखड़ा नहर परियोजना के पुनरोद्धार कार्य का किया निरीक्षण, दिए निर्देश

- भाखड़ा नहर परियोजना की श्याम सिंह वाला माईनर का पुनरोद्धार कार्य का किया निरीक्षण 

- माईनर के बीच जाकर निर्माण सामग्री का अवलोकन कर अभियंताओं को दिया गुणवत्ता के साथ कार्य करने के निर्देश

- मुख्य अभियंता को किसी भी निर्माण कार्यों में लापरवाही नहीं बरतने के लिए निर्देश

- कहा- गुणवत्ता से समझौता नहीं करें, वरना होगी सख्त कार्रवाई 

- श्याम सिंह वाला माईनर के कार्य की लागत 20.83 करोड़ रुपए 

- 29.50 किलोमीटर लंबाई में कार्य होगा 

- अभी तक 9.500 किलोमीटर में हुआ कार्य 

- शेरेका हेड से रावतसर हाइवे तक कार्य पूरा

- इंदिरा गांधी नहर की RD. 644 से निकलने वाली दक्षिण घग्गर के टेल से निकलकर कालीबंगा तक होगा कार्य 

- इस पुनरोद्धार कार्य से 10 हजार से अधिक किसान को मिलेगा सिंचाई के लिए पानी

- इस अवसर पर हनुमानगढ़ विधायक श्री गणेश राज बंसल, जनप्रतिनिधि श्री सुमित रणवां, श्री अमित सहू, मुख्य अभियंता उत्तर संभाग श्री प्रदीप रस्तोगी सहित अन्य अधिकारी और जनप्रतिनिधि रहे मौजूद 

- नहरी क्षेत्र के किसानों ने मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा और मंत्री श्री रावत का जताया आभार

Post a Comment

0 Comments