E-Manas/ई-मानस

E Manas

कुष्ठ रोग जागरूकता पखवाड़ा

कुष्ठ रोग की रोकथाम हेतु जागरुकता पखवाड़ा 30 जनवरी से 13 फरवरी तक 
जिला कलक्टर कानाराम ने हनुमानगढ़ को 'कुष्ठ रोग मुक्त जिला बनाने के लिए आमजन को दिया संदेश

हनुमानगढ़। राष्ट्रीय कुष्ठ रोग उन्मूलन कार्यक्रम के तहत 30 जनवरी से 13 फरवरी तक चलने वाला जागरुकता पखवाड़ा गुरुवार से शुरू होगा। राज्य सरकार कुष्ठ रोग उन्मूलन के लिए और अधिक सशक्त और कारगर उपाय कर रही है। जिला कलक्टर श्री कानाराम ने आमजन को संदेश देते हुए कहा कि 'विकसित भारत अभियान" के अवसर पर हम सब मिलकर हनुमानगढ़ जिले को 'कुष्ठ रोग मुक्तÓ बनाने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि कुष्ठ रोग का निदान करना आसान है और इसका इलाज भी सम्भव है। हम जिले में कुष्ठ रोग के सभी मामलों को यथाशीघ्र खोजने का प्रयास करेंगे और जिले में उपलब्ध समस्त संसाधनों का पूर्ण उपयोग कर कुष्ठ राग मुक्त लक्ष्य प्राप्त करने की हरसम्भव कोशिश करेंगे। जिला कलक्टर श्री कानाराम ने कहा कि कुष्ठ रोग से प्रभावित व्यक्ति एवं उनके परिवार के सदस्यों के साथ किसी तरह का भेदभाव नहीं करें और न ही किसी और को करने दें। हम व्यक्तिगत तथा सामूहिक रूप से भी समाज में कुष्ठ रोग के प्रति कलंक, फैली भ्रांतियों एवं भेदभाव को मिटाने के लिए काम करेंगे तथा कुष्ठ रोग से प्रभावित व्यक्तियों को समाज की मुख्यधारा में जोडऩे का प्रयास करेंगे।सीएमएचओ डॉ. नवनीत शर्मा ने बताया की जिला कलक्टर श्री कानाराम के निर्देशन में राष्ट्रीय कुष्ठ रोग उन्मूलन पखवाड़े का आयोजन चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से 30 जनवरी से 13 फरवरी तक किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस वर्ष की थीम 'आइए, सब मिलकर कुष्ठ रोग के प्रति जागरुकता बढ़ाएं, भ्रांतियों को दूर करें तथा यह सुनिश्चित करेंगे कि कुष्ठ रोग से प्रभावित कोई व्यक्ति छूट न जाएÓ पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसके अंतर्गत जिले में कुष्ठ रोग से ग्रसित व्यक्तियों की पहचान एवं उपचार किया जाएगा। साथ ही इसके संबंध में फैली भ्रांतियों को भी चिकित्साकर्मिकों द्वारा दूर किया जाएगा। इस दौरान विभाग द्वारा घर-घर जाकर आशा सहयोगिनी एवं एएनएम के माध्यम से कुष्ठ रोगियों की पहचान की जाएगी एवं कुष्ठ रोग के प्रति आमजन को जागरूक भी किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सभी चिकित्सा संस्थानों पर कुष्ठ रोग उपचार के लिए दवा नि:शुल्क उपलब्ध है। यदि किसी के शरीर पर बदरंग निशान व सुन्न चकत्ते हों, तो स्वास्थ्य केन्द्र पर डॉक्टर को अवश्य दिखाएं, यह कुष्ठ रोग के लक्षण हो सकते हैं। डॉक्टर से सम्पर्क कर नियमित दवा का सेवन करना चाहिए। इलाज में देरी अपंगता भी हो सकती है। पखवाड़े के दौरान ग्राम स्तर पर सभाएं आयोजित की जाएंगी, जिसमें सरपंच द्वारा कुष्ठ रोग का जागरुकता संदेश पढ़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि पखवाड़े के दौरान चिकित्सा विभाग हनुमानगढ़ के फेसबुक, इन्स्ट्राग्राम व ट्विटर पेज 'आईईसी हनुमानगढ़ पर कुष्ठ रोग से संंबधित संदेश प्रसारित किए जाएंगे।



1 Comments

Previous Post Next Post
E-Manas/ई-मानस