उपखंड स्तरीय अटल जन सेवा शिविर तथा बैठक पंचायत समिति के सभागार में गुरुवार को होगा आयोजन
टिब्बी। पंचायत समिति के सभागार में गुरुवार को जिला कलक्टर महोदय के आदेशो की अनुपालना मे सुबह 10 बजे से शाम साढ़े 4 बजे तक उपखंड अधिकारी सत्यनारायण सुथार की अध्यक्षता में अटल जन सेवा शिविर का आयोजन किया जाना है। जिसके अन्तर्गत सभी उपखण्ड स्तरीय अधिकारीगण की उपस्थिति अनिवार्य है ताकि प्राप्त परिवेदनाओ का त्वरीत निस्तारण किया जा सके। उक्त शिविर के पश्चात उपखंड स्तरीय साप्ताहिक बैठक का आयोजन भी किया जाना है। सभी ब्लॉक स्तरीय अधिकारीगण पूर्व मे बैठक मे दिये गये दिशा निर्देशों एवं कार्यालय स्तर से पूर्व मे जारी बैठक कार्यवाही विवरण की पालना मे सूचना सहित अर्थात् एजेण्डानुसार, सम्पर्क पोर्टल, जल-जीवन मिशन, मौसमी बीमारियां, नशा मुक्ति (मानस) कार्यक्रम, पानी, बिजली, कृषि, एवं फ्लेगशिप योजनाओ की प्रगती लक्ष्य एवं प्राप्ति (संक्षिप्त विवरण ) आदि की सूचना सहित बैठक मे उपस्थित होना सुनिष्चित करे।